ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के सभी परिषदीय उच्च प्राथमिक और संविलयन विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, सामाजिक समझ और जीवन कौशल का विकास करना है। समर कैंप का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विकास क्षेत्र पुवायां के उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवां में फीता काटकर किया।
सामाजिक और जीवन कौशल में सहायक सिद्ध होगा समर कैंप – जिलाधिकारी
समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समर कैंप बच्चों को किताबी ज्ञान से इतर व्यवहारिक और नैतिक शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर देता है। बच्चों को प्राकृतिक परिवेश में सीखने और अपने व्यक्तित्व को निखारने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए बच्चों को अभी से तैयार करना जरूरी है।
समर कैंप के उद्घाटन अवसर पर "कमाल का कैंप" नामक गणितीय खेलों की पुस्तिका और पोस्टर का विमोचन भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि समर कैंप के दौरान प्रतिदिन भगवद्गीता के श्लोकों का वाचन कराया जाएगा, जिससे बच्चों में कर्तव्य-बोध और नैतिक मूल्यों की भावना विकसित की जा सके।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्या गुप्ता ने बताया कि जनपद के कुल 893 विद्यालयों में यह समर कैंप संचालित किया जा रहा है। इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गतिविधियां बच्चों के बौद्धिक, सामाजिक, भावनात्मक और शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।
एसआरजी डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने समर कैंप के लिए राज्य संदर्भ समूह द्वारा तैयार गतिविधि कैलेंडर की जानकारी दी, जिसे जिलाधिकारी ने अत्यंत उपयोगी बताया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री कृष्ण कुमार ने जिलाधिकारी और बीएसए को मोटे अनाज से बनी कलात्मक पेंटिंग भेंट की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और ऑटोग्राफ भी प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन गौरव त्रिपाठी ने किया और आभार ज्ञापन शिक्षिका श्रीमती पल्लवी वर्मा ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री विनय प्रताप सिंह, एसआरजी सदस्य श्री अश्वनी कुमार अवस्थी, श्री शंभू सिंह, श्री राकेश रोशन, श्रीमती रजनी झा, श्री सर्वेश कुमार सिंह, श्री जुबैर अहमद, श्रीमती प्रतिभा, श्री प्रेमचंद वर्मा, श्री छोटेलाल सहित अनेक शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments