Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोहे की छड़ सिर में आर-पार, फिर भी बची मासूम की जान – KGMU के डॉक्टरों ने किया चमत्कार

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान, लखनऊ ✍️

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उसे उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेडिकल सेंटर कहा जाता है। गोमतीनगर निवासी मासूम कार्तिक के सिर में लोहे की छड़ आर-पार घुस गई थी। हालत इतनी नाज़ुक थी कि परिजनों ने सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं।

लेकिन KGMU के न्यूरोसर्जरी विभाग की टीम ने हिम्मत और काबिलियत से कमाल कर दिखाया। इस आपात स्थिति में ऑपरेशन की व्यवस्था का नेतृत्व डॉ. K.K. सिंह ने किया। वहीं टीम में डॉ. अंकुर बजाज, डॉ. सौरभ रैना, डॉ. जैसन गोलमी और डॉ. अंकिन बसु ने अहम भूमिका निभाई।

टीम ने घंटों तक लगातार ऑपरेशन कर बच्चे की जान बचाई।

परिवार सहित स्थानीय लोग धरती के भगवान कहे जाने वाले इन डॉक्टरों को धन्यवाद और आभार प्रकट कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments