ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बछियानी में दबंगों द्वारा पंचायत के तालाब और देवस्थान पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बछियानी निवासी अवनीश पुत्र वीरेंद्र पाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही सोनपाल पुत्र सकटेलाल, राजीव पुत्र सोनपाल और पप्पू पुत्र हरनाम ने पंचायत के तालाब को जबरन भर कर कब्जा कर लिया है। यही नहीं, गांव में स्थित देवस्थान पर भी इन दबंगों ने कब्जा जमा रखा है।
अवनीश ने बताया कि 10 मई 2025 की दोपहर करीब 2 बजे जब उसने विपक्षीगण को इस अवैध कब्जे से रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब गांव वालों ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि आरोपी लगातार उसे और उसके परिवार को धमकी दे रहे हैं कि अगर उसने किसी प्रकार की कार्रवाई की तो जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित ने थाना सिंधौली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उसने जिलाधिकारी से मांग की है कि दबंगों से तालाब और देवस्थान को कब्जा मुक्त कराया जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
0 Comments