ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक ने बुधवार, 07 मई 2025 को फायर स्टेशन और पुलिस क्लब का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अग्निशमन विभाग कार्यालय, उपकरणों और सुरक्षा से जुड़े संसाधनों की उपलब्धता का गहनता से जायजा लिया गया।
एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से उपकरणों की कार्यक्षमता की जानकारी ली और आपात स्थिति से निपटने की तत्परता को परखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस क्लब का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मैस, बैरक और अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति देखी और सुधार हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में कहा कि सुरक्षा बलों की कार्यक्षमता का सीधा संबंध उनके संसाधनों और रहन-सहन की स्थितियों से जुड़ा है, इसलिए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त और दुरुस्त बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
0 Comments