Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में आज रात 8 बजे से 10 मिनट का ब्लैक आउट, जिलाधिकारी ने मॉक ड्रिल को लेकर की वर्चुअल बैठक

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के तहत आज रात 8:00 बजे से 8:10 बजे तक पूरे जनपद में पूर्ण रूप से ब्लैक आउट रहेगा। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित एक वर्चुअल बैठक में इस मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर आयुक्त, खंड विकास अधिकारी, अग्निशमन विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मॉक ड्रिल की प्रभावी योजना और क्रियान्वयन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीमों के कार्यक्षेत्र पूर्व निर्धारित हों ताकि किसी तरह की असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी ने नागरिकों से की ये अपील:

  • रात 8:00 बजे से 8:10 बजे तक सभी घरों की बत्तियां बंद रखें
  • खिड़की-दरवाजे अच्छी तरह बंद करें और घर के भीतर ही सुरक्षित रहें।
  • सड़क पर मौजूद लोग अपने वाहन साइड में लगाएं, उनकी लाइट बंद करें और 10 मिनट तक स्थिर रहें।
  • 7:59 बजे सायरन बजेगा, जो मॉक ड्रिल के शुरू होने का संकेत होगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों को आपदा की स्थिति में सजग बनाना है और यह मॉक ड्रिल हमारी सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों को परखने का अवसर भी है। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास सेना के सहयोग और सम्मान का प्रतीक है और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसमें पूर्ण सहयोग दे।

नागरिकों के लिए निर्देश:

  • किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
  • भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न करें।
  • खुले में न रहें और मजबूत फर्नीचर जैसे टेबल या बेड के नीचे शरण लें।
  • यदि रास्ते में हों तो अपनी गाड़ी एक सुरक्षित स्थान पर लगाकर वहीं रुकें।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती दीक्षा भंवरे, और नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे।

यह मॉक ड्रिल न केवल एक अभ्यास है, बल्कि हमारी सतर्कता और राष्ट्रभक्ति का भी प्रमाण है।

Post a Comment

0 Comments