ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता सीतापुर
सीतापुर के बिसवां क्षेत्र स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर पुरवारी टोला में दिनांक 16 मई 2025, शुक्रवार को एक दिवसीय कौशल विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातःकाल माता सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।
शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्राओं को दिए कौशल प्रशिक्षण –
- विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती रजनी गुप्ता एवं विद्वत परिषद प्रमुख श्री रुपेश अवस्थी रहे मौजूद
- शिल्पकर्म, गायन-वादन, वॉलेट मेकिंग, सिलाई-कढ़ाई, मौरंग पेंटिंग एवं ढोलक वादन का दिया गया प्रशिक्षण
- छात्राओं ने पूरे उत्साह से सीखे व्यावहारिक जीवन में उपयोगी कौशल
शिविर में शिल्पकला का प्रशिक्षण सुश्री अंजलि नाग ने दिया, जबकि संगीत की विधाओं – गायन एवं वादन – की जानकारी सुश्री आकृति मिश्रा द्वारा दी गई। वॉलेट मेकिंग का सत्र सुश्री श्रृंखला स्याल ने संचालित किया। सिलाई एवं कढ़ाई की बारीकियां श्रीमती प्रेमलता ने सिखाईं। मौरंग पेंटिंग का प्रशिक्षण विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा स्वयं दिया गया, और ढोलक वादन में छात्राओं को श्री रुपेश अवस्थी ने दक्ष किया।
शिविर के आयोजन से छात्राओं को विविध व्यावहारिक एवं रचनात्मक कलाओं की जानकारी प्राप्त हुई। सभी गतिविधियों में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही और उन्होंने नए कौशलों को उत्साहपूर्वक सीखा। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित करने की योजना जताई है।
0 Comments