Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीसीसी/डीएलआरसी बैठक में वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्यूरो चीफ: योगेन्द्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DCC) एवं जिला स्तरीय ऋण समीक्षा समिति (DLRC) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत मार्च माह तक की ऋण योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि वार्षिक ऋण योजना के सापेक्ष 88 प्रतिशत की समग्र प्रगति हुई है, जिसमें कुल ₹7775 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया, साथ ही उद्योग एवं शिक्षा क्षेत्र से संबंधित ऋण वितरण में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश भी दिए।

सीडी रेशियो में सुधार के निर्देश
जिलाधिकारी ने जिले के वर्तमान सीडी रेशियो को 80.07 प्रतिशत बताते हुए कहा कि यह संतोषजनक है, लेकिन कुछ बैंकों—जैसे इंडियन बैंक, यूनियन बैंक और उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम रहा है। उन्होंने इन बैंकों को अपने ऋण वितरण में तत्काल वृद्धि करने के निर्देश दिए।

सरकारी योजनाओं की प्रगति पर विशेष जोर
बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) योजना की प्रगति पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने एनआरएलएम और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए अधिक से अधिक ऋण वितरण के निर्देश दिए।

वित्तीय समावेशन के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को रूपे एटीएम कार्ड सक्रिय करने, आधार सीडिंग शीघ्र पूर्ण करने और प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अधिक से अधिक खाते खोलने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि स्वीकृत ऋणों का वितरण समयबद्ध और बिना अनावश्यक विलंब के किया जाना चाहिए।

आरबीआई अधिकारी ने दिए अहम सुझाव
भारतीय रिजर्व बैंक के लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर समसुद्दीन ने बैंक-विहीन राजस्व ग्रामों में बीसी सेंटर स्थापित कर नि:शुल्क बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कटे-फटे नोट बदलने, सिक्कों के लेन-देन हेतु समर्पित काउंटर, और सभी बैंक शाखाओं में शुद्ध पेयजल, शौचालय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।

उपस्थित अधिकारीगण
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, डीडीएम नाबार्ड परवेश कुमार गंगवार, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, अग्रणी जिला प्रबंधक आर.आर. तिवारी, सहायक अग्रणी प्रबंधक आशीष विश्वकर्मा, तवस्सुम नवाज़, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन और बैंकिंग तंत्र के बीच तालमेल को सशक्त बनाकर जिले की आर्थिक गतिविधियों को नई गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Post a Comment

0 Comments