Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मोहान रोड पर टाटा मैजिक और डंपर की टक्कर,घायलों को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर

क्षतिग्रस्त वाहन 

रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश लखनऊ 

लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के मोहान रोड पर बुधवार दोपहर करीब 2:35 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ की ओर से आ रहे एक डंपर और मोहान की दिशा से आ रही टाटा मैजिक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल लोग 

हादसे में टाटा मैजिक चालक संजय, निवासी बाबा खेड़ा, जनपद उन्नाव और एक अन्य युवक कुलदीप, निवासी बारा खेड़ा, गंभीर रूप से घायल हो गए। इनके साथ पृथ्वी पाल, ग्राम विनायक निवासी, और आलिया नाम की महिला भी घायल हुई है। सभी घायलों को स्थानीय पुलिस की मदद से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायल लोग 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर तेज रफ्तार में था और नियंत्रण खो बैठा, जिससे सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और जाम खुलवाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहान रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और निगरानी की मांग की है।पुलिस ने फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।


Post a Comment

0 Comments