ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर
सीतापुर। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां में रविवार 18 मई 2025 को बहुविध कौशल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ माता सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को विविध कलाओं और कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में विद्वत परिषद प्रमुख श्री रूपेश अवस्थी एवं श्री अरविंद त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में शिल्पकर्म और बैच निर्माण का प्रशिक्षण सुश्री अंजलि नाग ने दिया, जबकि गायन और वादन की कला सुश्री आकृति मिश्रा द्वारा सिखाई गई।
वॉलेट मेकिंग का प्रशिक्षण सुश्री श्रृंखला स्याल ने, नृत्य का प्रशिक्षण सुश्री निशी गुप्ता ने, तथा सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण श्रीमती प्रेमलता द्वारा दिया गया। मौरंग पेंटिंग की विधा का संचालन विद्यालय की माननीय प्रधानाचार्या द्वारा किया गया। ढोलक की शिक्षा श्री रूपेश अवस्थी और हारमोनियम का प्रशिक्षण श्री अरविंद त्रिपाठी द्वारा दिया गया।
छात्राओं ने सभी गतिविधियों में अत्यंत उत्साह और रुचि के साथ भाग लिया। यह शिविर छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता एवं रचनात्मकता की नई दिशा मिली।
0 Comments