ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 07 मई 2025 को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी (DCDC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद की सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण एवं प्रभावी संचालन हेतु ठोस कार्ययोजना बनाना रहा।
बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नवगठित समितियों को गोदाम निर्माण हेतु भूमि जल्द से जल्द उप जिलाधिकारी स्तर पर समन्वय बनाकर उपलब्ध कराई जाए।
सहकारी समितियों को डिजिटल बनाने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए गए। 94 समितियों का चयन कर उनके कंप्यूटरीकरण की प्रक्रिया 30 जून 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि पारंपरिक कार्यप्रणाली के साथ नवाचारों को अपनाना आवश्यक है, जिससे समितियों की कार्यक्षमता और आय में वृद्धि हो सके।
बैठक में मत्स्य विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्तमान में 07 मछली पालन समितियां गठित हैं। जिलाधिकारी ने शेष 04 समितियों को जून 2025 तक गठन कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा नंद बाबा मिशन योजना के अंतर्गत 72 समितियों का गठन प्रस्तावित किया गया है, जिनमें से 5 समितियां पहले ही गठित हो चुकी हैं। शेष 65 समितियों को प्राथमिक स्तर पर शीघ्र गठित करने के निर्देश दिए गए।
सहकारी समितियों के कायाकल्प हेतु बीमा, मार्केटिंग, वित्तीय प्रबंधन तथा तकनीकी प्रशिक्षण पर आधारित कार्यशालाएं आयोजित करने पर भी चर्चा की गई। अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं की समयबद्ध समीक्षा की जाए और तय समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उप जिलाधिकारी (राजस्व), सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (डीसीडीएफ), सहायक निदेशक मत्स्य, जिला कृषि एवं कल्याण अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, दुग्ध संघ प्रबंधक, ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments