स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 20 जून 2025। जनपद शाहजहांपुर के थाना मदनापुर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल के कई महत्वपूर्ण पार्ट्स बरामद किए हैं। पुलिस की इस सफलता से वाहन चोर गिरोह पर करारा प्रहार हुआ है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व, व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मदनापुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को चोरी की बाइक के पार्ट्स सहित रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि तीसरे अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
घटना का विवरण
दिनांक 19 जून 2025 को वादी बलराम सिंह, निवासी ग्राम गोपालपुर जदीद, थाना तिलहर की TVS Victor मोटरसाइकिल (UP27 AP 7246) चोरी हो गई थी। इस संबंध में थाना मदनापुर में मुकदमा संख्या 126/25, धारा 303(2) BNS में मामला दर्ज किया गया। जांच अधिकारी उ0नि0 उदयवीर सिंह ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए 20 जून को दोपहर 12:51 बजे मोहम्मदपुर हरा पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा। इनके कब्जे से बाइक के कई पार्ट्स बरामद किए गए।
इसके बाद तीसरे आरोपी राजेन्द्र को उसके घर से समय 13:27 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से भी चोरी की बाइक के कई अन्य हिस्से बरामद हुए। पूछताछ में तीनों ने मिलकर मोटरसाइकिल चोरी कर उसके पार्ट्स अलग-अलग कर बेचने की योजना को स्वीकारा।
बरामदगी का विवरण
पहले दो अभियुक्तों से बरामद:
इंजन (नं. LF1DJ1809287), चैन, चैन सॉकेट, चैसिस फ्रेम, किक लीवर, हैंडल, मैन स्टैंड, साइड स्टैंड, ब्रेक पैडल, लैग गार्ड, गियर पैडल, पायदान (2), चैन कवर, फ्रेम लोहा, कैरियर (एलॉय), पिछले शॉकर (1 जोड़ी), नंबर प्लेट (मिटा हुआ), अन्य धातु व लोहे के हिस्से
राजेन्द्र के पास से बरामद:
चैसिस (MD625 GF16J1D16044), फ्यूल टंकी, साइलेंसर, फ्रेम, आगे के शॉकर (1 जोड़ी), रिम (1 टायर के साथ व 1 बिना टायर)
महत्वपूर्ण खुलासा
पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 26 मई 2025 को उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी की थी। पकड़े जाने के डर से उन्होंने बाइक के सारे पार्ट्स अलग-अलग कर दिए, कुछ को बेच भी चुके हैं। फाइबर, गद्दी, इंडिकेटर, बैक/हेड लाइट आदि पार्ट्स एक फेरीवाले को बेच दिए गए थे, जिसकी पहचान नहीं हो सकी।
पंजीकृत मुकदमा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
मदनापुर पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस अब आगे चोरी के अन्य मामलों से संबंध और नेटवर्क की जांच में जुटी है।
लखनऊ
0 Comments