स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में आज वन स्टॉप सेंटर और राजकीय बाल ग्रह (बालक), संप्रेषण गृह (पिपरौला) में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का सफल संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुआ।
अपने संबोधन में गौरव मिश्रा ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा,
"योग न केवल शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है, बल्कि मानसिक तनाव, चिंता और अवसाद को नियंत्रित कर जीवन में संतुलन लाता है।"
उन्होंने कहा कि हृदय रोग, मधुमेह और अस्थमा जैसी बीमारियों से बचाव में भी योग बेहद प्रभावी है। आधुनिक जीवनशैली में जहां कार्य का दबाव अधिक है और समय कम, ऐसे में योग ही एक ऐसा माध्यम है जो मानसिक शांति और शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करता है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने का माध्यम है और यह अनुशासन का एक समर्पित रूप है, जिससे व्यक्ति सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ सकता है।
इस योग आयोजन में राजकीय बालगृह (बालक) शाहजहांपुर के तत्वावधान में कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।
इसमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:
वन स्टॉप सेंटर (सखी) कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने वाले प्रमुख अधिकारी:
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा एवं सदस्य अरविंद मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस आयोजन ने न केवल योग की उपयोगिता को उजागर किया बल्कि एक समरस, अनुशासित और स्वास्थ्यपूर्ण समाज की ओर कदम बढ़ाने का संदेश भी दिया।
लखनऊ
0 Comments