Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर: ज्वैलर्स की दुकान में 16 लाख की बड़ी चोरी, CCTV फुटेज में कैद हुए दो नकाबपोश चोर

संवाददाता: सत्यपाल सिंह

कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक ज्वैलर्स की दुकान में हुई ₹16 लाख की चोरी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। चोर दुकान से भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो नकाबपोश चोर स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वारदात रात के समय की है जब दुकान बंद थी। चोरों ने पहले दुकान में सेंध लगाई और फिर भीतर घुसकर बड़ी ही सफाई से कीमती गहनों को समेट ले गए। चोरी का तरीका इतना पेशेवर था कि उन्हें किसी तरह की जल्दी या घबराहट नहीं दिखी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है और फुटेज से चोरों की गतिविधियों का विश्लेषण किया जा रहा है।

इस वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments