ब्यूरो रिपोर्ट।।कल्लू उर्फ रजनीश
1 जुलाई 2025 को राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति द्वारा आयोजित 'व्यापार बचाओ आंदोलन' शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया। आंदोलन के तहत यूनियन ने ओला, उबर, इन ड्राइवर और रैपिडो जैसी एग्रीगेटर कंपनियों के खिलाफ बहिष्कार अभियान चलाया, जिसमें हजारों स्थानीय ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों ने भाग लिया।
यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजि सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रदेश सहित कई महानगरों में ड्राइवरों ने अपने वाहनों को सेवा से बाहर रखा और जन-जागरूकता अभियान चलाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ये कंपनियां मनमाने कमीशन, सस्ती दरों और ड्राइवरों के हितों की अनदेखी कर रही हैं, जिससे स्थानीय व्यापार चौपट हो रहा है।
विजि सिंह ने कहा,
"हमारा आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और हमने जनता को बताया कि कैसे ये विदेशी कंपनियां ड्राइवरों का शोषण कर रही हैं। अब समय आ गया है कि सरकार इन कंपनियों की नीतियों पर सख्ती से निगरानी रखे और लोकल चालकों के लिए नीति बनाए।"
यूनियन ने प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मांग की गई कि इन एग्रीगेटर कंपनियों पर रेगुलेशन लागू किया जाए, ड्राइवरों को सामाजिक सुरक्षा मिले और लोकल परिवहन को प्राथमिकता दी जाए।
आंदोलन के कारण कई शहरों में लोगों को निजी ट्रांसपोर्ट सेवा की कमी का सामना करना पड़ा, जिससे यूनियन की ताकत और प्रभाव साफ झलकता है। सोशल मीडिया पर भी आंदोलन को व्यापक समर्थन मिला और कई लोगों ने लोकल चालकों के पक्ष में अपनी राय रखी।
राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया, तो अगला चरण और बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी रूपरेखा जल्द घोषित की जाएगी।
संपर्क सूत्र: 9517533300
नेतृत्व: विजि सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
0 Comments