ब्यूरो रिपोर्ट शरद बाजपेई,सीतापुर
कृषि विज्ञान केंद्र-II, कटिया सीतापुर को मिला "आउटस्टैंडिंग केवीके पुरस्कार–2024"
36वें स्थापना दिवस समारोह में UPCAR ने किया सम्मानित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आयोजित हुआ भव्य समारोह
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (UPCAR) के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में कृषि विज्ञान केंद्र-II, कटिया सीतापुर को "उत्कृष्ट केवीके पुरस्कार–2024" (Outstanding KVK Award–2024) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्थान को कृषि प्रसार, तकनीकी नवाचार और ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
यह प्रतिष्ठित समारोह भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (IISR), लखनऊ के सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख, प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, तथा गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम विहारी गुप्ता समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं वैज्ञानिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर “कृषि वैज्ञानिक सम्मान समारोह” के साथ-साथ एक राष्ट्रीय संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसका विषय था “कृषि – विकसित उत्तर प्रदेश @2047”। इसमें राज्य के कृषि नवाचार, सतत विकास, एवं तकनीकी विस्तार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा —
"खेती में तकनीक का विस्तार केवल उत्पादन नहीं बढ़ाता, बल्कि यह गरीबी हटाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने का प्रभावी जरिया भी है। हालांकि अभी केवल 20–30% किसान ही वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाते हैं, इसीलिए कृषि जागरूकता को और तेज़ी से फैलाने की जरूरत है।"
कृषि विज्ञान केंद्र-II, कटिया सीतापुर को यह पुरस्कार विशेष रूप से उनके तकनीकी प्रशिक्षण, क्षेत्रीय प्रदर्शन, देशी बीज संरक्षण, जल प्रबंधन, कीट नियंत्रण, जैविक खेती और बीज उपचार जैसी सफल पहलों के लिए मिला है। उनकी टीम ने ग्रामीण अंचलों में जाकर तकनीकी जागरूकता को जिस तरह से विस्तार दिया है, वह पूरे प्रदेश के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बन गया है।
इस उपलब्धि के लिए केवीके कटिया की पूरी टीम को कृषि क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों, किसानों और अधिकारियों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
0 Comments