Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देवगांव पावर हाउस पर भाकियू राष्ट्र शक्ति का अनिश्चितकालीन धरना जारी, 9 जुलाई को किसान महापंचायत की चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश

पिसावां, सीतापुर:
देवगांव पावर हाउस, कुतुबनगर पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। यह धरना राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी उमाशंकर यादव के निर्देशन में तथा प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में शुरू किया गया है।

धरने में किसानों ने बिजली विभाग व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। ग्राम टेनी निवासी ईश्वर दिन के निजी नलकूप का इस्टीमेट शुल्क जमा होने के बावजूद नलकूप चालू नहीं किया गया। वहीं दबंगों द्वारा तार और ट्रांसफार्मर के तेल की चोरी तथा खंभों को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं पर पिसावां पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।

गड़ासा क्षेत्र में दो महीने से बिजली आपूर्ति ठप है और बिजली मीटरों की गड़बड़ी के कारण किसानों को अत्यधिक बिजली बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में किसान, महिलाएं और माताएं धरना स्थल पर उपस्थित हैं।

शिशुपाल सिंह ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द समाधान नहीं किया तो 9 जुलाई को विशाल किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसका नेतृत्व स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव करेंगे। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे और आंदोलन को और तेज करेंगे।

आज के धरने का संचालन युवा जिलाध्यक्ष संदीप सिंह द्वारा किया गया।


समाचार के लिए जुड़े रहिए "सच की आवाज़ वेब न्यूज़" के साथ।

Post a Comment

0 Comments