Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जलालाबाद में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, ADM अरविंद कुमार के नेतृत्व में बरेली रोड व खंडहर रोड पर गरजीं जेसीबी

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

जलालाबाद नगर में मंगलवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। ADM वित्त अरविंद कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान बरेली रोड व खंडहर रोड पर करीब 3 किलोमीटर के दायरे में फैले अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान 2 जेसीबी मशीनों और 3 ट्रॉलियों की मदद से सड़कों से अतिक्रमण हटा दिया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

अभियान में एसडीएम जलालाबाद प्रभात राय, ईओ नगर पालिका एच.एन. उपाध्याय, सीओ अजय रॉय, तहसीलदार पैगाम हैदर, थाना प्रभारी राजीव सिंह के साथ-साथ अतिक्रमण प्रभारी नितिन शर्मा और नगर पालिका परिषद के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। इस कार्यवाही के दौरान दुकानों के बाहर रखा सामान, सड़क किनारे बनी अस्थाई संरचनाएं और अन्य अवैध निर्माण जेसीबी से हटाए गए

ADM अरविंद कुमार ने कहा, "यह अभियान नगर को अव्यवस्था और ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए चलाया गया है। जनता को चेताया गया है कि भविष्य में अतिक्रमण की पुनरावृत्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

ईओ एच.एन. उपाध्याय ने बताया, "अवैध कब्जों के कारण नगर में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए यह अभियान आवश्यक था।"

एसडीएम प्रभात राय ने दोहराया, "प्रशासन समय-समय पर इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही करता रहेगा। अतिक्रमणकारियों को यह अंतिम चेतावनी समझनी चाहिए।"

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें और शहर की सुंदरता एवं व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

अभियान के दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और थाना जलालाबाद की फोर्स के साथ नगर पालिका के अधिकारी श्याम सुंदर, सत्यम सिंह, सुधीर सिंह, नीतेश कटियार आदि सैकड़ों कर्मियों की उपस्थिति रही।

यह अभियान प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट संदेश है कि अवैध कब्जे अब नहीं चलेंगे।

Post a Comment

0 Comments