Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दशहरी फाउंडेशन ट्रस्ट के तीन बड़े सपनों को मिल रहा आकार, लखनऊ में किसान भवन बनकर तैयार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

लखनऊ। समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित दशहरी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मनीष यादव दशहरी का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने की दिशा में तेजी से अग्रसर हो रहा है। अपने पिता श्री श्रीपाल जी के आशीर्वाद और सहयोगियों के प्रेम से प्रेरित होकर मनीष यादव ने गौशाला, अस्पताल और स्कूल की स्थापना की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा दिए हैं।

ट्रस्ट के तीनों प्रमुख प्रोजेक्ट — वृहद गौशाला, गरीब किसानों-मजदूरों के लिए अस्पताल, और उनके बच्चों की शिक्षा हेतु स्कूल — पर कार्य युद्धस्तर पर जारी है। भूमि चयन से लेकर निर्माण और पेपर वर्क तक का कार्य प्रगति पर है। मनीष यादव ने विश्वास जताया है कि वर्ष 2026 तक यह तीनों संस्थाएं जनसेवा को पूर्ण रूप से समर्पित हो जाएंगी।

इसी के साथ एक और सपना, जो किसानों के लिए बेहद अहम था, अब साकार हो गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दशहरी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निर्मित "किसान भवन" बनकर तैयार है, जिसकी फिनिशिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस भवन का उद्घाटन समारोह 15 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है।

इस किसान भवन में देश के कोने-कोने से आने वाले किसानों को ठहरने, भोजन आदि की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी, जिससे उन्हें लखनऊ में किसी भी सरकारी या निजी कार्य के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

दशहरी फाउंडेशन ट्रस्ट का पंजीकरण कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जिसकी स्थापना मनीष यादव, निवासी कल्लनखेड़ा, सिकरौली, लखनऊ द्वारा की गई है। ट्रस्ट का उद्देश्य पूर्ण रूप से सार्वजनिक परमार्थ कार्यों को समर्पित है, जिसमें स्कूल, अस्पताल, गौशाला, अनाथालय, वृद्धाश्रम आदि की स्थापना और संचालन शामिल है।

ट्रस्ट की प्रारंभिक पूंजी ₹10,000 है, जो कि भविष्य में जनसहयोग और समर्पण से और विस्तारित की जाएगी। ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत होगा, तथा इसका पंजीकृत कार्यालय लखनऊ के दशहरी, दुबग्गा क्षेत्र में स्थित है।

मनीष यादव दशहरी ने सभी सहयोगियों और समाजसेवियों से अपील की है कि वे इस मिशन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि यह जनहित के कार्य और भी तेज़ी से आगे बढ़ सकें।

– दशहरी फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से जारी
"जनसेवा ही हमारा धर्म है"

Post a Comment

0 Comments