स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
जनपद शाहजहाँपुर में रविवार को आयोजित RO/ARO प्रारम्भिक परीक्षा-2025 को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने जीएफ कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी महोदय ने कैमरा मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड के माध्यम से परीक्षा कक्षों की निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर सख्त नियंत्रण रखा जाएगा और परीक्षा की पारदर्शिता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
एसपी द्विवेदी ने परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षा बलों, पर्यवेक्षकों व अन्य अधिकारियों से संवाद करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि परीक्षा अवधि के दौरान लापरवाही अथवा शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने केंद्र की सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन तथा बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर निषेधाज्ञा जैसे बिंदुओं की भी बारीकी से जांच की। साथ ही सभी तैनात कर्मियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी व अनुशासन से पालन करने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है, जिससे परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।
0 Comments