ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ, 06 जुलाई 2025 — राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बड़ा गांव करीमाबाद में मोहर्रम की दसवीं तारीख (यौम-ए-आशूरा) के मौके पर परंपरागत ताज़िया का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस करीमाबाद से सकरखेड़ा तक बड़े ही श्रद्धा और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों अज़ादारों ने हिस्सा लिया।
ताज़िये की रवानगी के साथ ही माहौल पूरी तरह ग़मगीन हो गया। अज़ादारों ने नौहा ख्वानी, मर्सिया पढ़ते हुए छुरी-कस्सी और ज़ंजीरों से मातम किया। पूरे रास्ते पर या हुसैन की सदाओं के साथ मातमी जुलूस आगे बढ़ता गया। हज़रत इमाम हुसैन अ.स. और करबला के शहीदों की याद में हर आंख नम नज़र आई।
काकोरी पुलिस और तालाब चौकी इंचार्ज अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते रहे। पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जिससे जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया। क्षेत्र के बुज़ुर्गों और समाजसेवियों ने लोगों से भाईचारे और अमन-चैन बनाए रखने की अपील की।
हर साल की तरह इस बार भी करीमाबाद का यह ताज़िया जुलूस धार्मिक आस्था, अनुशासन और सामाजिक एकता का उदाहरण बनकर उभरा। क्षेत्रीय युवाओं ने भी जुलूस की व्यवस्था में सक्रिय योगदान दिया, जिससे कार्यक्रम पूर्णतया सफल रहा।
0 Comments