Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फर्जी एनएसजी कमांडो बनकर घूम रहा था शातिर, आलमबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश ✍️

लखनऊ, 6 जुलाई 2025कमिश्नरेट लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने एक फर्जी एनएसजी कमांडो बनकर घूम रहे शातिर युवक को गिरफ्तार कर सनसनी फैला दी है। आरोपी की पहचान रंजन कुमार के रूप में हुई है, जो खुद को एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का कमांडो बताकर लोगों को भ्रमित कर रहा था।

पुलिस ने उसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, फर्जी प्रशंसा चिन्ह, फर्जी प्रशस्ति पत्र, फर्जी आईडी कार्ड, फर्जी नियुक्ति पत्र, हैंडसेट, वॉकी-टॉकी वायर समेत कई कूटरचित दस्तावेज बरामद किए हैं।

इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब मुखबिर से मिली सूचना पर उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक हरिओम प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव शंकर और कांस्टेबल अविनाश की संयुक्त टीम ने एक विशेष कार्रवाई के दौरान आरोपी को धर दबोचा।

फर्जी कमांडो की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी ने इस झूठी पहचान के सहारे कोई अन्य गंभीर वारदात तो नहीं की है।

आलमबाग पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है और आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर समाज में सुरक्षा का माहौल कायम किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments