संवाददाता: सत्यपाल सिंह
लखनऊ। सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम भदोई में सरकारी जमीन पर भू-माफिया प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। प्रशासन की सख्त हिदायतों के बावजूद भू-माफिया अपनी दबंगई के बल पर सरकारी ज़मीन पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर कब्जा कर रहे हैं।
पीड़िता सावित्री ने आरोप लगाया है कि राजेंद्र यादव, निवासी ग्राम मवई, तथा उनके साथियों द्वारा नारायणपुर रोड पर वह जमीन घेर ली गई है, जिसकी खरीद कहीं और की गई थी। उन्होंने प्रशासन से शिकायत कर बताया कि भू-माफिया उन्हें खुलेआम धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि “जो करना है कर लो, हम ऐसे ही कब्जा करते हैं।”
जानकारी के मुताबिक, 5 जुलाई को क्षेत्रीय लेखपाल और अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रुकवाया। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आगे से किसी प्रकार की अवैध गतिविधि मिली तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद कब्जे की कोशिशें नहीं रुकी हैं, जिससे आम जनता में रोष व्याप्त है और यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ऐसे दबंग भू-माफिया कानून से ऊपर हैं?
स्थानीय लोगों और शिकायतकर्ता ने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति शासन-प्रशासन की अनदेखी कर सरकारी जमीन को कब्जाने की हिम्मत न कर सके।
यह मामला साफ़ तौर पर दर्शाता है कि किस प्रकार से प्रॉपर्टी डीलर और भू-माफिया मिलकर सिस्टम को चुनौती देने पर तुले हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी सख़्ती बरतता है।
0 Comments