Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में हर्षोल्लास से मनाई गई नाग पंचमी

ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर ✍️

सीतापुर। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला बिसवां सीतापुर में दिनांक 29 जुलाई 2025, दिन मंगलवार को नाग पंचमी का पावन पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती किरण सिंघल जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की व्यवस्थापक समिति की सदस्याएं – श्रीमती रिचा गुप्ता, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती सीमा रस्तोगी, श्रीमती ममता रस्तोगी, श्रीमती प्रकाशनी शुक्ला एवं श्रीमती शांति तिवारी – उपस्थित रहीं।

छात्राओं ने पारंपरिक सावन गीत, भाषण, कविताएं एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को अत्यंत मनोहारी बना दिया। उनके गीतों और नृत्यों ने संपूर्ण वातावरण को सांस्कृतिक उत्सव में परिवर्तित कर दिया।

आचार्या अंजलि जी ने छात्राओं को सावन मास में शिव पूजा, शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने के महत्व तथा शिव द्वारा नागों को आभूषण रूप में धारण करने की पौराणिक कथा का भी सुंदर वर्णन किया।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा बनाई गई परंपरागत गुड़ियों को झूला झुलाया गया, जिससे सभी में आनंद और उल्लास का संचार हुआ। कार्यक्रम के अंत में व्यवस्थापिका जी ने सभी को मेहंदी की कोन भेंट कर नाग पंचमी की शुभकामनाएं दीं।

अंत में कल्याण मंत्र के उच्चारण के साथ यह सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments