ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर ✍️
सीतापुर। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला बिसवां सीतापुर में दिनांक 28 जुलाई 2025, दिन सोमवार को छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा को निखारने हेतु मेहंदी एवं गुड़िया बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर निर्णायकों के रूप में श्रीमती मंजू गुप्ता जी (इनरव्हील क्लब सदस्य) एवं श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव जी (JCI सदस्य) ने प्रतिभागियों के कार्यों का मूल्यांकन किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अत्यंत ही आकर्षक व कलात्मक डिजाइनों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं गुड़िया बनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पारंपरिक तरीकों से सजावटी गुड़ियों का निर्माण कर सभी का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में भागीदारी इस प्रकार रही:
🔸 मेहंदी प्रतियोगिता (30 प्रतिभागी)
- प्रथम स्थान: प्रियांशी (कक्षा 7)
- द्वितीय स्थान: पूजा कश्यप (कक्षा 8)
- तृतीय स्थान: आराधना यादव (कक्षा 8)
🔸 गुड़िया बनाओ प्रतियोगिता (18 प्रतिभागी)
- प्रथम स्थान: अन्वेषिका (कक्षा 6)
- द्वितीय स्थान: आराधना पटेल (कक्षा 8)
- तृतीय स्थान: दीपांशी (कक्षा 7)
स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को निर्णायकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव जी द्वारा निर्णायकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय पारंपरिक रीति-रिवाजों से जोड़ना, रचनात्मकता विकसित करना तथा मनोरंजन के साथ सीखने का अवसर प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम का समापन सभी ने मिलकर 'वंदे मातरम्' गान के साथ किया, जिससे वातावरण राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक गौरव से भर गया।
0 Comments