स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
जनपद शाहजहाँपुर के थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में बाइक चोरी कर उन्हें सस्ते दामों पर खरीदकर महंगे दामों में बेचने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें और तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चली कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। दिनांक 24 जुलाई को थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नागरपाल पुल से चाँपुर की ओर जाने वाली सड़क के पास सुबह 5:35 बजे तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
पूछताछ में किया खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न जनपदों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें सस्ते दामों पर खरीदते थे और फिर उन्हें शाहजहाँपुर में महंगे दामों पर बेचते थे।
बरामद सामान में शामिल हैं:
पंजीकृत मुकदमा और आपराधिक इतिहास
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेहरामऊ दक्षिणी में मु.अ.सं. 222/2025, धारा 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी आकाश उर्फ मिट्टू पूर्व में भी SC/ST एक्ट व IPC की विभिन्न धाराओं में मुकदमों में नामजद रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
पुलिस अधीक्षक ने टीम के इस कार्य को सराहनीय बताते हुए आगे भी ऐसे आपराधिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments