स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में "बाल-मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं एवं उनकी सुरक्षा" विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन संजय सरस्वती बाल विद्या मंदिर, रेती रोड हथौड़ा में गुरुवार को किया गया।
इस शिविर की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ओम प्रकाश मिश्र (तृतीय) ने की।
कार्यक्रम के दौरान श्री मिश्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "बच्चों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराना और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।" उन्होंने बच्चों को शिक्षा, संरक्षण व अभिव्यक्ति जैसे अधिकारों के बारे में जानकारी दी और उन्हें साइबर अपराधों से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया।
एल.ए.डी.सी.एस. चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता, क्षतिपूर्ति योजना, मध्यस्थता और लोक अदालतों का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को न्यायिक प्रक्रिया को समझने और उसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सौरभ वार्ष्णेय ने बच्चों की सुरक्षा और उन्हें सकारात्मक वातावरण प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रयास रहता है कि छात्र समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहें और आत्मनिर्भर बनें।
कार्यक्रम का संचालन पी.एल.वी. श्री अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ. पंकज, श्री प्रमोद, श्री सुबोध, श्री संत कुमार, श्री उदित कुमार, श्री अशोक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
अंत में प्रधानाचार्य श्री सौरभ वार्ष्णेय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments