स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 30 जुलाई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा विगत माह किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया।
हेल्मेट न पहनने से बढ़ी दुर्घटनाएं, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
बैठक के दौरान समीक्षा में पाया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेल्मेट न पहनने के कारण हुई हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि हेल्मेट की अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जाए, साथ ही 5 या अधिक बार चालान वाले वाहनों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया।
गंभीर सड़क हादसों पर गहन जांच का आदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि तीन या अधिक मौतों वाले सड़क हादसों की विस्तृत जांच की जाए। इसके लिए एआरटीओ, पुलिस और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौके पर जाकर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल करें और समाधान सुझाते हुए रिपोर्ट तैयार करें, जो प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रस्तुत की जाए।
विद्यालय परिवहन यान समिति की समीक्षा बैठक
बैठक में जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में संचालित सभी वाहनों के चालकों का पुलिस सत्यापन शत-प्रतिशत कराया जाए।
बैठक की शुरुआत में एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश कुमार सिंह ने विद्यालय परिवहन यान नियमावली की संक्षिप्त जानकारी दी। आरटीओ प्रवर्तन बरेली द्वारा भी वाहन चालकों के चरित्र सत्यापन पर विशेष जोर दिया गया।
सड़क सुरक्षा क्लबों और ITMS से जुड़े विद्यालय
एआरटीओ ने सुझाव दिया कि विद्यालयों में बने सड़क सुरक्षा क्लबों के माध्यम से छात्रों में जागरूकता फैलाई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में लगे कैमरे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) से जोड़े जाएं। इसके साथ ही, सभी विद्यालयों को अपने-अपने स्तर पर विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक आयोजित कर उसकी रिपोर्ट शीघ्रता से परिवहन कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह बैठक शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस पहल मानी जा रही है।
0 Comments