ब्यूरो रिपोर्ट हिमांशु यादव ✍️
स्थान: मंदिर महादेव जी, बरउवा बाबा, मौदा, लखनऊ
तिथि: 23 जुलाई 2025
लखनऊ के मौदा क्षेत्र स्थित बरउवा बाबा मंदिर में आज 23 जुलाई को श्रावण मास के पावन अवसर पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो इस समय पूरे उत्साह और भक्ति भाव से प्रगति पर है।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भगवान शिव का रुद्राभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हो रहा है। पंडितों की अगुवाई में पूजा-पाठ की दिव्य अनुभूति पूरे माहौल को भक्तिमय बना रही है।
बाबा बरउवा का भव्य श्रृंगार किया गया है, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं। श्रृंगार के दर्शन कर श्रद्धालु "हर हर महादेव" और "बोल बम" के जयघोष कर रहे हैं।
इस समय भजन संध्या की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भोलेनाथ के भजन गाए जा रहे हैं। वातावरण शिवमय हो चुका है, और भक्त भावविभोर होकर झूम रहे हैं।
मंदिर समिति द्वारा प्रसाद वितरण एवं व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम देर रात तक चलने की संभावना है।
0 Comments