संवाददाता: राजन भारती
उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील व अभद्र वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देश पर की गई, जिसमें इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रील बनाने के आरोपियों को दबोचा गया।
तीनों युवकों के खिलाफ IT एक्ट व BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना अजगैन पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपियों द्वारा इंस्टाग्राम पर लगातार गाली-गलौज व अश्लीलता फैलाने वाली वीडियो पोस्ट की जा रही थीं, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा था। इस मामले में दिनांक 19 जुलाई 2025 को थाना अजगैन पर मु0अ0स0 300/2025 धारा 296(बी) BNS व 67 IT ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
- राहुल (उम्र 21 वर्ष) पुत्र राम सजीवन, निवासी ग्राम कुसुम्भी, थाना अजगैन, उन्नाव (Instagram ID: Rahul_Jaykar_3535)
- हिमांशु (उम्र 22 वर्ष) पुत्र शिव कुमार, निवासी ग्राम कुसुम्भी, थाना अजगैन, उन्नाव
- श्याम (उम्र 20 वर्ष) पुत्र देवी चरण, निवासी ग्राम खन्ना पुरवा, थाना अचलगंज, उन्नाव (Instagram ID: Shyam_bhai_3535)
गिरफ्तारी के समय अमन पुत्र किशन, निवासी सलेमपुर भाड़ी थाना अजगैन भी मुकदमे में नामजद है, जिसकी तलाश जारी है।
आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को उप निरीक्षक श्री मो० कल्लन ने अपनी टीम के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 170/126/135 BNSS के तहत विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
- उप निरीक्षक मो० कल्लन
- हेड कांस्टेबल संजेश कुमार
उन्नाव पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने सराहना की है और सोशल मीडिया पर अभद्रता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की मांग की है।
0 Comments