स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 01 जुलाई 2025। जनपद में निपुण भारत मिशन के तहत संचालित निपुण आकलन परीक्षा की रैंकिंग सुधारने को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, राज्य संदर्भ समूह के सदस्य, नोडल शिक्षक, तथा अन्य शिक्षा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद की रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक माह दो बार ओएमआर शीट पर मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएं। इसके लिए सुदृढ़ कार्य योजना तैयार करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए।
गत वर्ष निपुण आकलन में पिछड़ चुके स्कूलों को चिन्हित कर खंड शिक्षा अधिकारियों को विशेष रणनीति बनाकर प्रस्तुत करने को कहा गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कक्षा में एक शिक्षक को स्तर उन्नयन की लिखित जिम्मेदारी दी जाए।
प्रमुख निर्देश इस प्रकार रहे:
• जिला प्रशासन स्वयं बच्चों का स्तर आकलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक की होगी।
• शिक्षण तकनीकों में पीयर लर्निंग, समूह कार्य और प्रोजेक्ट वर्क को प्राथमिकता दी जाएगी।
• कमजोर बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के साथ जोड़ा जाएगा और इसकी सूची डीएम को प्रस्तुत की जाएगी।
• हर माह के तीसरे मंगलवार को शिक्षक संकुल की बैठक होगी, जिसका पर्यवेक्षण जनपद स्तरीय अधिकारी करेंगे।
• राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्धारित बैठकों के अतिरिक्त कोई नई बैठक न की जाए।
• बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने हेतु शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण विधियों पर विशेष जोर दिया जाएगा।
• उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी बीएसए को दिए गए।
इस बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा विनय मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी नगर नागेंद्र सिंह, राज्य संदर्भ समूह सदस्य अश्विनी कुमार अवस्थी, शिक्षक मयंक भूषण पांडे, अभिषेक दीक्षित, और जिला समन्वयक प्रशिक्षण रोहित सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी और शिक्षकगण एकजुट होकर समर्पित प्रयास करें, ताकि शाहजहांपुर निपुण आकलन में राज्य में शीर्ष रैंक हासिल कर सके।
0 Comments