स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 01 जुलाई 2025। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आरक्षियों को व्यवहारिक पुलिसिंग, कर्तव्यों की गंभीरता, और जनसंपर्क कौशल की महत्ता से अवगत कराया।
एसपी ने कहा कि अनुशासन, संवेदनशीलता और निष्पक्षता पुलिस सेवा के तीन महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और एक आरक्षी का आचरण ही पूरे पुलिस विभाग की छवि को समाज में प्रस्तुत करता है। उन्होंने प्रशिक्षण को सेवा का आधार बताते हुए आरक्षियों से कहा कि प्रशिक्षण काल का अधिकतम लाभ लेकर स्वयं को एक कुशल, सजग व कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी के रूप में तैयार करें।
प्रमुख बातें:
• प्रशिक्षुओं को दैनिक ड्यूटी, आपातकालीन स्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता, और सार्वजनिक संवाद जैसे मूलभूत पुलिसिंग विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।
• पुलिस लाइन की शाखाओं जैसे आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, यातायात शाखा, यूपी-112 आदि की कार्यप्रणाली से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया।
• मानवाधिकार, महिला सुरक्षा और साइबर अपराध जैसे समसामयिक मुद्दों पर जागरूकता भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के समापन पर एसपी ने प्रेरणात्मक संदेश देते हुए सभी प्रशिक्षुओं से नियमित अध्ययन, शारीरिक दक्षता, एवं मानसिक सजगता बनाए रखने का आह्वान किया। संवाद कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक, आईटीसी प्रभारी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments