स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
जनपद शाहजहांपुर में आगामी मोहर्रम और श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एवं क्षेत्राधिकारी नगर ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर पूरे इलाके का भ्रमण किया।
संवेदनशील स्थलों और मार्गों का किया गया निरीक्षण
इस पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों द्वारा मोहर्रम के जुलूस मार्ग और कांवड़ यात्रा के संभावित रूट का विस्तार से निरीक्षण किया गया। जहां-जहां संभावित समस्या या संवेदनशीलता नजर आई, वहां मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश भी दिए गए।
शांति और भाईचारे की अपील
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन को संबोधित करते हुए शांति, सौहार्द और भाईचारे की भावना बनाए रखने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शाहजहांपुर पुलिस पूरी तरह से सतर्क एवं संवेदनशील है और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती से नियंत्रण रखा जाएगा।
नागरिकों से सहयोग की अपील
पुलिस प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई कि त्योहारों के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना के लिए तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। साथ ही जनसंपर्क के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि "पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।"
इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
0 Comments