ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान, बरेली
बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र में तैनात एक महिला लेखपाल द्वारा आत्महत्या की कोशिश किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह किसी प्रेम प्रसंग के चलते अपने दोस्त से मिलने गई थी, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोश में आकर महिला लेखपाल ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद उसके दोस्त ने समय रहते उसे फांसी से उतारकर बचा लिया और तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
वहीं, हैरानी की बात यह है कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसका कथित प्रेमी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने महिला के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दी है। थाना नवाबगंज पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments