Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लाखों की ठगी करने वाला आरोपी अनिल कुमार तिवारी उर्फ डॉक्टर गिरफ्तार, अंतर्राज्यीय ठग गिरोह से जुड़े होने का खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

लखनऊ। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW), उत्तर प्रदेश की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लाखों रुपये की ठगी के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी आज 04 जुलाई 2025 को लखनऊ के फैजाबाद रोड से की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

वर्ष 2009 में बंगलूरू (कर्नाटक) में "मेसर्स यूनी पे टू यू (UNI-PAY-TO-YOU) मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड" नामक एक ऑनलाइन कंपनी की स्थापना की गई थी। कंपनी ने उन्नाव जनपद में भी शाखा खोलकर एजेंटों के माध्यम से भोली-भाली जनता के बीच 10 माह में पैसा दोगुना करने और फिक्स डिपॉज़िट पर अधिक ब्याज देने जैसी लोकलुभावन योजनाओं का प्रचार किया और हजारों निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कराए

बाद में कंपनी बिना धन वापस किए ही कार्यालय बंद कर फरार हो गई। इस मामले में थाना कोतवाली उन्नाव में मु.अ.सं. 262/2013 के अंतर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506, 109, 120बी भादवि व 74 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। शासन के आदेशानुसार 22 नवम्बर 2013 को इस केस की जांच ईओडब्लू लखनऊ को सौंपी गई।

ईओडब्लू ने इस केस में अब तक कुल 9 नामजद आरोपियों में से 6 को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि शेष 3 की तलाश जारी थी। आज अनिल कुमार तिवारी उर्फ डॉक्टर, जो कंपनी का सक्रिय सदस्य था, उसे ईओडब्लू लखनऊ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य आरोपी मुकनधन गनगम, जो कि मलेशिया का निवासी है, अब भी फरार है। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया जा चुका है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। EOW की इस कार्रवाई को निवेशकों ने राहत की उम्मीद के रूप में देखा है।

Post a Comment

0 Comments