Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अंटा चौराहा पर सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने निभाई अहम भूमिका

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर, 02 जुलाई 2025 — पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर अंटा चौराहा पर एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आकांक्षा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। इस अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती निष्ठा उपाध्याय के निर्देशन में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने किया।

इस जनजागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देना और उनके पालन हेतु प्रेरित करना था। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने ट्रैफिक संचालन में प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लिया और राहगीरों व वाहन चालकों को नियमों के महत्व की जानकारी दी।

प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर युवाओं की शक्ति को सही दिशा में लगाया जाए, तो सड़क हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की अपील की:

🔸 हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें – दोपहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया में सीट बेल्ट की अनिवार्यता जान बचा सकती है।
🔸 मोबाइल फोन से बचें – वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग हादसे को न्यौता देता है।
🔸 तेज रफ्तार और स्टंट न करें – ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग व स्टंट खुद के साथ दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा है।
🔸 नशे में वाहन चलाना मना है – यह अपराध है और दुर्घटना की बड़ी वजह भी।
🔸 ‘गुड सैमेरिटन’ बनें – घायल व्यक्ति की मदद करें, समय पर अस्पताल पहुँचाना एक नैतिक कर्तव्य है।

इस अवसर पर आकांक्षा स्कूल के शिक्षकगण भी मौजूद रहे, जिन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और यातायात सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में आमजन ने भी इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की मांग की।

यह पहल न केवल ट्रैफिक नियमों के प्रति चेतना जाग्रत करने का एक सफल प्रयास रही, बल्कि छात्र-शक्ति की समाज में रचनात्मक भूमिका को भी उजागर करती है

Post a Comment

0 Comments