स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 2 जुलाई 2025 — आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न धर्मों के संभ्रांत नागरिकों ने सहभागिता की। बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक का उद्देश्य त्यौहारों के शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपादन को सुनिश्चित करना था। अधिकारियों ने उपस्थितजनों को शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों एवं आदेशों से अवगत कराया और सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को कायम रखने पर विशेष बल देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि त्यौहारों के दौरान कोई भी गतिविधि असामाजिक तत्वों द्वारा भंग न की जा सके। इस दौरान जनसहयोग को ही शांति व्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत बताया गया।
बैठक में नागरिकों द्वारा दिए गए सुझावों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए, अधिकारियों ने आवश्यकतानुसार समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
थाना कोतवाली की यह पहल आने वाले दिनों में शांतिपूर्ण त्योहारों के आयोजन की नींव साबित होगी और पुलिस-जन संवाद को और मजबूत करेगी।
0 Comments