स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के आदेशानुसार जनपद में वांछित अपराधियों और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कलान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
दिनांक 04 जुलाई 2025 को थाना कलान क्षेत्र के दो वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पूरी की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है:
-
बबुआ खाँ उर्फ बाबू पुत्र नक्के उर्फ नाजीर खाँ, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी मोहल्ला उल्फतनगर, कस्बा व थाना कलान, जिला शाहजहांपुर। यह अभियुक्त वाद संख्या 1367/17, धारा 323/504/325 आईपीसी में वांछित था, जिसकी नियत तिथि 07 जुलाई 2025 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, जलालाबाद में निर्धारित थी।
-
धर्मवीर पुत्र राधाकृष्ण, उम्र लगभग 39 वर्ष, निवासी ग्राम नयागांव कुदरासी, थाना कलान, जिला शाहजहांपुर। अभियुक्त वाद संख्या 1920/13, धारा 279/304A/427 आईपीसी में वांछित था, जिसकी नियत तिथि 17 सितंबर 2025 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, जलालाबाद में नियत है।
पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक सचिन कुमार, थाना कलान
- उपनिरीक्षक ललित शर्मा, थाना कलान
- महिला उपनिरीक्षक काजल पंवार, थाना कलान
- हेड कांस्टेबल मनोज कुमार (नं. 269), थाना कलान
थाना कलान पुलिस की इस तत्परता और सतर्कता से यह सिद्ध होता है कि जनपद पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को इस सफलता के लिए सराहना दी गई है।
0 Comments