ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ। न्याय की राह पर निकले दो अधिवक्ताओं के साथ उस वक्त खौफनाक वारदात घट गई जब उन्हें एक बोलेरो सवार ने न केवल टक्कर मारी, बल्कि गालियाँ देते हुए मशीनगन लहराकर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। यह घटना विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत राम मनोहर लोहिया आयुर्वेदिक एवं शोध संस्थान के पास घटी।
प्राप्त प्रथम सूचना तथ्यों के अनुसार, पीड़ित अधिवक्ता सौरभ कुमार पुत्र श्याम धनी (निवासी 631/31 हरिहर नगर, सेक्टर-11, इंदिरा नगर) और अधिवक्ता सुब्रत गुप्ता पुत्र पी.एल. गुप्ता (निवासी 14/176 विकास नगर, लखनऊ) हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ में कोर्ट नंबर-4, स्लॉट नंबर 3001 में सूचीबद्ध एक मुकदमे की पैरवी के लिए जा रहे थे। उसी दौरान करीब दोपहर 1:35 बजे, जब वे लोहिया संस्थान के पास पहुंचे, तभी बोलेरो वाहन (UP 32 EG 0379) ने गलत साइड से टक्कर मार दी, जिससे अधिवक्ता सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
विरोध करने पर गाड़ी से एक व्यक्ति हाथ में मशीनगन लेकर बाहर निकला और पीड़ित अधिवक्ताओं को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। साथ ही बोले, “तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।” गाड़ी में बैठे अन्य लोग भी जान से मारने की धमकियां देते रहे। इस पूरी घटना से दोनों अधिवक्ता भयभीत और स्तब्ध हो गए।
प्रार्थियों ने थाना विभूतिखंड में तहरीर देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा और आरोपियों पर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से वकील समुदाय में आक्रोश है और उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
0 Comments