ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
लखनऊ। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की शीघ्र जांच एवं समय पर उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार को अत्याधुनिक ब्रेस्ट अर्ली कैंसर स्क्रीनिंग मशीन का उद्घाटन किया गया। यह मशीन रोटरी क्लब लखनऊ द्वारा चिकित्सालय को भेंट स्वरूप प्रदान की गई है।
इस मशीन का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज सिंह की धर्मपत्नी एवं भारत सरकार की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, आईएएस द्वारा किया गया। उन्होंने मशीन का विधिवत उद्घाटन कर इसे मरीजों की सेवा हेतु समर्पित किया।
स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन
चिकित्सालय की निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने श्रीमती रश्मि सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और इस अत्यंत उपयोगी मशीन के लिए रोटरी क्लब लखनऊ का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मशीन ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान संभव बनाएगी, जिससे महिलाओं को समय पर उपचार मिल सकेगा, साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि इस सुविधा से अब महिलाओं को जांच के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि यह सेवा अब स्थानीय स्तर पर ही सुलभ हो गई है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव, अन्य वरिष्ठ चिकित्सकगण, रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं अस्पताल स्टाफ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और कैंसर जैसे गंभीर रोग की समय रहते पहचान को संभव बनाना है।
0 Comments