स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुवायां थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जनता की सतर्कता और सहयोग से दो शातिर छिनैती अभियुक्तों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। अभियुक्तों के पास से एक सफेद धातु की चेन और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घटना दिनांक 30 जुलाई 2025 को सामने आई, जब वादी अजय यादव, निवासी ग्राम नवाबपुर गंगा थाना पुवायां, अपने मोबाइल से बात कर रहे थे। उसी दौरान चार युवकों ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रास्ता पूछने के बहाने उनका ध्यान भटकाया और फिर अचानक उनके गले की चाँदी की चेन और मोबाइल पर झपट्टा मार लिया।
वादी के शोर मचाने पर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान राजा पुत्र अरविंद निवासी दिलावरपुर थाना निगोही और सोमदेव पुत्र संतोष कुमार निवासी बरौरा थाना सिंधौली के रूप में हुई। दोनों को अपाचे मोटरसाइकिल नंबर UP 16 DP 3717 और छीनी गई चेन के साथ थाना पुवायां लाया गया।
मौके से दो अन्य अभियुक्त सोनू और दीपक, निवासी दिलावरपुर थाना निगोही फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस घटना के संबंध में थाना पुवायां पर मु०अ०सं० 570/2025 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम की इस तत्परता और जनता की सजगता से यह सिद्ध होता है कि सामूहिक प्रयासों से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।
0 Comments