स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। थाना रोज़ा क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में ठेकेदारी के लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिपाल पासी पुत्र स्वर्गीय गज्जू निवासी ग्राम हुसैनपुर ने बताया कि उनके ही गांव के गंगाराम राठौर पुत्र बालकराम राठौर से उनके पुत्र मनीराम ने धान लगाने का ठेका लिया था। इस ठेके में मनीराम के साथ महिपाल की पुत्री कुंती और रूचि ने भी मेहनत कर धान लगाया था। लेकिन अब गंगाराम राठौर पैसे देने में बहाना कर रहा है, वहीं उल्टा 'बैठने के रुपये' मांगकर दबाव बना रहा है।
महिपाल पासी का आरोप है कि दिनांक 27 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 3 बजे गंगाराम ने गांव के बाहर उन्हें रोककर चप्पल से मारा-पीटा और जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी दी कि "पासी, तुम्हें गांव में नहीं रहने देंगे।" इसके बाद गंगाराम राठौर अपने बेटों अखिलेश राठौर और अनिल राठौर के साथ महिपाल के घर पहुंचा और वहां गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि तीनों ने घर में घुसकर मारपीट की कोशिश की, लेकिन शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिससे वे भाग निकले।
पीड़ित ने इस पूरे मामले की तहरीर थाना रोज़ा में देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। महिपाल पासी का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को इन लोगों से जान का खतरा बना हुआ है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, लेकिन गांव में इस घटनाक्रम को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है।
0 Comments