स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, मंगलवार। मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शाहजहांपुर जिला कारागार पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के साथ एक पेड़ "मां के नाम" पर रोपित किया। इस अवसर पर जेल के बुजुर्ग बंदियों ने भी आम, अमरूद, कटहल, नींबू सहित कई फलदार पौधों का रोपण किया।
संगठन के प्रदेश मंत्री उमेश शर्मा ने कहा कि "वनस्पति जीवन के लिए अमूल्य वरदान हैं। पेड़-पौधों से पर्यावरण संतुलित रहता है और यह पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य हैं। हमें न केवल पौधे लगाने चाहिए, बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। इस वर्षा ऋतु में हम सभी को एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए।"
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि पौधारोपण को एक जनआंदोलन का रूप दिया जाए, ताकि भविष्य की पीढ़ियों को एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर अनिल कुमार विश्वकर्मा, के के पांडे, बांकेलाल, उमेश कुमार शर्मा, इरफान अली, सौरभ त्रिवेदी समेत कई गणमान्य लोग और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे पौधों की देखभाल नियमित रूप से करेंगे।
यह आयोजन जेल परिसर में सकारात्मक वातावरण और सामाजिक सहभागिता का प्रतीक बना।
0 Comments