Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगरपालिका उपचुनाव में नामांकन का जोश, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने दिखाई ताकत

 

ब्यूरो रिपोर्ट: शरद बाजपेई, सीतापुर

- भाजपा प्रत्याशी संजय वर्मा ने रैली निकालकर दिखाया दम
- नदीम अहमद नेता ने सादगी से भरा नामांकन

महमूदाबाद (सीतापुर)।
नगरपालिका परिषद महमूदाबाद के उपचुनाव को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन रहा, और इस अवसर पर विभिन्न प्रत्याशियों ने पूरे जोश के साथ अपने नामांकन दाखिल किए। नगर में दिन भर चुनावी हलचल बनी रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा से संजय वर्मा, समाजवादी पार्टी से अमीर अरफात, तथा निर्दलीय प्रत्याशी अंकुश राज विश्वकर्मा, अतुल वर्मा, अमरीश वर्मा और नदीम अहमद नेता समेत कई उम्मीदवारों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा समर्थित संजय वर्मा ने नामांकन से पूर्व पार्टी कार्यालय से एक बड़ी रैली निकाली। इस रैली में उनके साथ मौजूदा विधायक आशा मौर्य, कारागार मंत्री सुरेश राही, पूर्व सांसद राजेश वर्मा, हरगांव से सुनील वर्मा, जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, सिधौली विधायक मनीष रावत, बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, प्रदीप गुप्ता, मोहन बारी सहित अनेक प्रमुख भाजपा नेता शामिल रहे। रैली के बाद संजय वर्मा ने तहसील परिसर पहुंचकर अपने समर्थकों की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा

वहीं दूसरी ओर, नदीम अहमद नेता ने सादगीपूर्ण अंदाज में चुनावी मैदान में उतरते हुए अनवर हुसैन, इरफान डिसूजा और एजाज राईन समेत अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

अब सभी की नजरें चुनावी मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भाजपा, सपा और निर्दलीयों के बीच दिलचस्प मुकाबले की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments