Breaking News

जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का भ्रमण, RO/ARO परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

जनपद शाहजहाँपुर में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारम्भिक परीक्षा-2023 सकुशल सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में कक्षों और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का गहन अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।

जनपद में इस परीक्षा के लिए कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 11,952 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था। परीक्षा में 6,693 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 5,259 अनुपस्थित पाए गए। इस प्रकार उपस्थिति दर मात्र 44 प्रतिशत रही।

परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में सम्पन्न हुई। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की कोई सूचना नहीं मिली।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई कड़ी निगरानी एवं समुचित प्रबंधों के चलते परीक्षा शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सकी।

Post a Comment

0 Comments