Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने ली शुक्रवार परेड की सलामी, दिया अनुशासन व फिटनेस का संदेश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में आयोजित शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई और पूरी पुलिस लाइन का गहन निरीक्षण किया गया।

परेड में पुलिस बल, रिक्रूट आरक्षीगण एवं विभिन्न कार्यालयों में तैनात पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बल की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए सभी पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई। साथ ही अनुशासन और एकरूपता को बढ़ावा देने के लिए टोलीवार ड्रिल व शस्त्राभ्यास भी करवाया गया।

निरीक्षण के क्रम में श्री द्विवेदी ने पुलिस मेंस, कैंटीन, बैरक, पुलिस आवासीय परिसर एवं रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण केंद्र (JTC) का भी जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई, व्यवस्था व प्रशिक्षण की गुणवत्ता की समीक्षा की और सुधारात्मक दिशा-निर्देश भी दिए।

इसके बाद पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में उन्होंने सभी गार्द रजिस्टरों की जांच की तथा क्वार्टर गार्द की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गार्द कमांडर को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, रहने-सहने की स्थिति, खानपान और अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निर्देश दिए।

राजेश द्विवेदी ने कहा कि, "एक सशक्त और अनुशासित बल ही बेहतर कानून व्यवस्था की गारंटी देता है। पुलिस कर्मियों की शारीरिक एवं मानसिक सेहत को लेकर हम निरंतर सजग हैं।"

इस निरीक्षण व परेड से पुलिस बल में न केवल ऊर्जा का संचार हुआ, बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास को भी मजबूती मिली।

Post a Comment

0 Comments