Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न, किसानों के हित में करोड़ों की योजनाओं को मिली मंजूरी

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने की। बैठक में पुवायां विधायक चेतराम एवं जलालाबाद विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति ने बैठक को विशेष महत्व प्रदान किया।

बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत चयनित क्षेत्रों में भूमि एवं जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यों को अनुमोदन प्रदान किया गया। इनमें समोच्च रेखीय बाँध, मार्जिनल बाँध, पेरीफेरल बाँध एवं भूमि समतलीकरण जैसे कार्य शामिल हैं।

प्रमुख स्वीकृतियां इस प्रकार हैं:

  • 520.20 हेक्टेयर क्षेत्र में कार्यों हेतु ₹145.73571 लाख की स्वीकृति।
  • मनरेगा (जल भराव क्षेत्र उपचार) के तहत 100 हेक्टेयर पर ₹12.53 लाख की मंजूरी।
  • मनरेगा कन्वर्जेंस योजना के अंतर्गत 500 हेक्टेयर के लिए ₹150.00 लाख की स्वीकृति।

इस दौरान उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती) समेत क्षेत्र के कई कृषकों ने बैठक में भाग लेकर सुझाव और आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक का उद्देश्य जिले में कृषि उत्पादकता बढ़ाने, भूमि की उर्वरता बनाए रखने और जल संरक्षण को बढ़ावा देना रहा। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि स्वीकृत योजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाएगा, जिससे किसान लाभान्वित हो सकें।

यह बैठक जनपद में कृषि क्षेत्र के सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments