Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रजेश कुमार द्वारा की गई सोशल मीडिया पोस्ट मानहानिपूर्ण, पत्रकारों की छवि को धूमिल करने का प्रयास

✍🏻 संवाददाता: कल्लू उर्फ रजनीश

सच की आवाज वेब न्यूज और इसके प्रधान संपादक शोएब एवं संवाददाता कल्लू उर्फ रजनीश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर ब्रजेश कुमार द्वारा की गई पोस्ट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। यह पोस्ट न सिर्फ झूठे और निराधार आरोपों से भरी हुई है, बल्कि यह एक सुनियोजित साजिश के तहत संस्था की मानहानि और प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने का प्रयास प्रतीत हो रही है।

काकोरी थाने में दी गई एप्लीकेशन 

पोस्ट में ब्रजेश कुमार द्वारा यह आरोप लगाया गया कि ग्राम कठिंगरा व बेलवा के कुछ लोगों ने दलित समाज के रमेश पासी के घर पर हमला किया और साथ ही पत्रकारों पर पक्षपातपूर्ण खबर चलाने का आरोप लगाया गया। इसके अतिरिक्त यह भी कहा गया कि पत्रकारिता के नाम पर गलत खबरें प्रसारित की जा रही हैं।

जबकि वास्तविकता यह है कि सच की आवाज वेब न्यूज द्वारा प्रकाशित की गई खबर स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य, वीडियो, शिकायत पत्र और मौके की पुष्टि के बाद पूरी तरह तथ्यपरक और निष्पक्ष रूप से की गई थी।

संस्था का उद्देश्य मात्र सच्ची और जनहितकारी पत्रकारिता करना है, न कि किसी घटना का निर्णय सुनाना। निर्णय देना प्रशासन और न्यायिक व्यवस्था का कार्यक्षेत्र है।

संवाददाता कल्लू उर्फ रजनीश यादव ने न केवल मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जांच की, बल्कि सभी पक्षों की बातें सुनने के बाद तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट तैयार की। इसके बावजूद जब खबर को हटाने का दबाव बनाया गया और संस्था ने इसे ठुकरा दिया, तो ब्रजेश कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और झूठे आरोपों के माध्यम से पत्रकारों की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई।

यह कृत्य न केवल पत्रकारिता पर हमला है, बल्कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने की कोशिश भी है।

संस्था ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में इस प्रकार के झूठे, अपमानजनक या धमकीपूर्ण प्रयास किए जाते हैं, तो संस्था कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।

प्रशासन एवं साइबर सेल से मांग की गई है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक एवं मानहानिपूर्ण पोस्टों की जांच कर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पत्रकार बिना किसी दबाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रिपोर्टिंग कर सकें।


Post a Comment

0 Comments