Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परिवार परामर्श केंद्र में 19 मामलों की सुनवाई, 2 दंपतियों में हुआ समझौता

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोमवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में 19 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें दो दंपतियों के बीच आपसी सहमति से विवाद का समाधान कर उन्हें सकुशल विदा किया गया

पहला मामला – 3 माह पुरानी शादी में सुलह
थाना खुटार क्षेत्र के एक दंपति की शादी लगभग तीन माह पहले हुई थी। पत्नी ने पति और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, जबकि पति का कहना था कि पत्नी घर का काम और खाना बनाने की जिम्मेदारी नहीं निभाती। पत्नी पिछले एक माह से मायके में रह रही थी।
परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की सामना-सामनी वार्ता और समझाइश के बाद दंपति साथ रहने पर सहमत हो गया और उन्हें विदा कर दिया गया।

दूसरा मामला – भरण-पोषण विवाद का निपटारा
थाना सदर बाजार के एक दंपति की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। विवाद बच्चों के भरण-पोषण को लेकर था। पति, जो पुलिस लाइन में सफाई कर्मी है, छह हजार रुपये मासिक कमाता है
वार्ता के बाद पति ने प्रत्येक माह दो हजार रुपये खर्च के रूप में पत्नी को देने पर सहमति जताई। दोनों ने समझौते के बाद एक-दूसरे को विदा किया।

इस अवसर पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र उपनिरीक्षक मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका रानी, मोनिका कुमारी और करुणा मौजूद रहीं।


Post a Comment

0 Comments