Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मलिहाबाद में रंगदारी मांगने व हमला करने का आरोप, पीड़ित गंभीर रूप से घायल

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक परचून व चाय की दुकान संचालक पर दबंगों द्वारा रंगदारी मांगने, गाली-गलौज करने और धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित ज्ञान सिंह निवासी मोहल्ला बस्ती धनवंतराय, कस्बा व थाना मलिहाबाद, सुबह करीब 4:15 बजे अपनी दुकान की सफाई कर रहे थे। तभी आरोपित फैजान पुत्र एहसान अपने 6-7 साथियों के साथ इनोवा कार से वहां पहुंचा और रंगदारी की मांग करने लगा। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए फैजल ने देशी कट्टा निकाला और फैजान ने धारदार हथियार से वार कर पीड़ित के सिर में गंभीर चोट पहुंचाई।

हमले के बाद आरोपित जाते-जाते जान से मारने और दुकान तोड़ने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया।

पीड़ित का कहना है कि इससे पहले भी 6 अप्रैल 2023 को आरोपित इसी तरह की घटना कर चुका है और मामले की शिकायत थाने में की गई थी। पीड़ित ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है, साथ ही आशंका जताई है कि दबंग किसी भी समय उनके साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments