स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर: पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में जनपद में अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में वांछित अभियुक्त राजीव कुमार उर्फ संजीव कुमार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में की गई।
घटना से संबंधित विवरण के अनुसार, दिनांक 22 जुलाई 2025 को वादी श्री रामरतन पुत्र स्व. मुलायम निवासी ग्राम पिपरी, थाना कटरा ने अपनी बहन को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में राजीव कुमार उर्फ संजीव कुमार समेत तीन लोगों के विरुद्ध थाना कटरा में मुकदमा संख्या 342/2025, धारा 238/108 बीएनएस के अंतर्गत नामजद तहरीर दी थी।
मुखबिर की सूचना पर थाना कटरा पुलिस टीम ने दिनांक 01 अगस्त 2025 को सुबह करीब 11:25 बजे खुदागंज जाने वाली सड़क के किनारे टैक्सी स्टैंड के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
राजीव कुमार उर्फ संजीव कुमार
पुत्र: ओमप्रकाश
निवासी: ग्राम नगला इब्राहीम, थाना कटरा, जनपद शाहजहांपुर
उम्र: लगभग 36 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व समय:
स्थान: खुदागंज जाने वाली सड़क के किनारे टैक्सी स्टैंड, थाना कटरा
दिनांक: 01.08.2025
समय: लगभग 11:25 बजे
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
मु0अ0सं0 342/2025, धारा 238/108 बीएनएस, थाना कटरा, शाहजहांपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक श्री जुगुल किशोर पाल
- अपराध निरीक्षक श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह
- का0 2316 राजीव कुमार
अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना कटरा पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है।
0 Comments